scorecardresearch
 

संबित पात्रा के आरोपों पर AAP का पलटवार- क्या मजबूरी थी, जो विदेशों को वैक्सीन बेचनी पड़ी?

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार सुबह दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर वैक्सीन को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था. इस पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को ये बताना चाहिए कि अपने लोगों को मरता छोड़ विदेशों में वैक्सीन बेचने की क्या मजबूरी थी?

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI)
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पात्रा ने वैक्सीन पर राजनीति करने का आरोप लगाया
  • सिसोदिया बोले- विदेशों को 6.5 करोड़ वैक्सीन क्यों दी

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, दूसरी तरफ राजनीति पर भी जारी है. सोमवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर वैक्सीन और ऑक्सीजन के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. जिस पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया है. सिसोदिया ने पात्रा के आरोपों पर कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि वैक्सीन विदेशों को बेचनी पड़ी?

Advertisement

दरअसल, संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था, "26 अप्रैल 2021 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर देने जा रहे हैं जिसकी कीमत करीब 1400 करोड़ है. आज वो कहते हैं कि उनके पास कुछ नहीं है."

इन आरोपों पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी हम पर आरोप लगा रही है कि हमने वैक्सीन के सिर्फ 5.5 लाख डोज का ऑर्डर दिया था. लेकिन अप्रैल में ही हमने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए दोनों कंपनियों को 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डिर दिया था. मई में हमें केंद्र सरकार की तरफ से जवाब आया कि दिल्ली को कोवैक्सीन की 92,840 और कोविशील्ड की 2,67,690 डोज ही मिल सकती है. तब तक कंपनियों की तरफ से हमारे पास जवाब नहीं आया था. बीजेपी झूठ बोल रही है कि हमने सिर्फ 5.5 लाख डोज ही ऑर्डर किए थे. हमने 1.34 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया था, लेकिन हमें सिर्फ 3.5 लाख वैक्सीन मिली."

Advertisement

सिसोदिया ने ट्विटर पर वैक्सीन ऑर्डर और केंद्र के जवाबों के दस्तावेज भी दिखाए हैं. उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए ट्वीट किया, "कभी चुनाव, कभी कुम्भ और कभी विदेशों में वैक्सीन बेचने के चक्कर में देश का बेड़ा गरक करने वाली भाजपा के झूठे प्रोपगंडा का जवाब- दिल्ली सरकार ने अप्रैल में ही कंपनियों को 1.34 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया था. जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली को मई में केवल 3.5 लाख वैक्सीन ही मिल सकती है."

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए आगे लिखा, "विदेशों में बेचने के लिए केंद्र के पास 6.5 करोड़ वैक्सीन और राज्य मांगे तो केवल 3.5 लाख. बीजेपी बताए कि अपने देश के लोगों को मरता छोड़ विदेशों में बेचने की आखिर क्या मजबूरी है? पूरा देश संकट में है. देश के लोगों को वैक्सीन की जरूरत है. बीजेपी के झूठ और प्रोपेगैंडा की नहीं."

सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय देश में लोग मर रहे थे, केंद्र सरकार ने बंगाल में चुनाव करवाए और लोगों को कोरोना में झोंक दिया. ऐसा ही केंद्र सरकार ने कुम्भ का आयोजन करके किया. और जब अपने लोगों की जान को बचाने का समय आया तो केंद्र सरकार ने वैक्सीन विदेशों में बेच दी. ये जघन्य अपराध है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब अपनी आंखें खोले और देश में वैक्सीन उपलब्ध करवाए न कि झूठी प्रोपोगेंडा की राजनीति कर देश का बेड़ा गर्क करे.

Advertisement

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारे पास सिर्फ तीन से चार दिन की ही वैक्सीन बची है. हमने कंपनियों को ऑर्डर दिए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि केंद्र सरकार वैक्सीन एलोकेट कर रही है, क्योंकि हमें महीनेभर में मिलने वाले स्टॉक को लेकर केंद्र की तरफ से जवाब मिलता है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमें और वैक्सीन दी जाए."

दिल्ली में सोमवार सुबह तक 18 से 44 साल के लोगों को 1,02,020 कोवैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं, वहीं कोविशील्ड के 1,73,520 डोज लगाए जा चुके हैं. दिल्ली में को-वैक्सीन के 47,980 डोज बाकी हैं, जबकि कोविशील्ड के 2,26,480 डोज बचे हैं.

 

Advertisement
Advertisement