scorecardresearch
 

'आपका ध्यान सिर्फ झूठी जांच कराना रह गया है', डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की LG को एक और चिट्ठी

बुधवार को लिखी गई चिट्ठी में सिसोदिया ने नगर निगम में कथित 6000 के घोटाले को लेकर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने उपराज्यपाल से सवाल पूछा है कि भाजपा की एमसीडी में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के आदेश आपने क्यों नहीं दिए.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एलजी वीके सक्सेना
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को एक और चिट्ठी लिखकर निशाना साधा है. दरअसल, बुधवार को लिखी गई चिट्ठी में सिसोदिया ने नगर निगम में कथित 6000 के घोटाले को लेकर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने उपराज्यपाल से सवाल पूछा है कि भाजपा की एमसीडी में हुए 6 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के आदेश आपने क्यों नहीं दिए. मैंने 2 महीने पहले भाजपा की नगर निगम द्वारा 6000 करोड़ के घोटाले को लेकर सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी थी. 

Advertisement

उपराज्यपाल पर हमला करते हुए उन्होंने आगे लिखा, आपने (एलसी) भाजपा द्वारा किए गए 6000 करोड़ के घोटालों पर कोई ध्यान नहीं दिया. आपने मेरे घर सीबीआई के छापे डलवाए. आपको मेरी जांच करा कर कुछ नहीं मिला. आपका ध्यान सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में हस्तक्षेप करना और रोज झूठी जांच कराना रह गया है. हमारी सरकार कट्टर ईमानदार और किसी भी जांच से नहीं डरती. आपसे अनुरोध है भाजपा की MCD द्वारा किये गए 6000 करोड़ के घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दें.

सिसोदिया ने पहली चिट्ठी में भी साधा था निशाना

मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भी LG वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर हमला साथा था. इस चिट्ठी में डिप्टी सीएम सिसोदिाया ने कहा था कि उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार को बाईपास (Bypass) कर रहे हैं. सभी जांच गैरकानूनी और असंवैधानिक हैं. आपको जमीन, पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और सर्विसेज के अलावा अन्य किसी भी मामले में आदेश देने का अधिकार नहीं है. सिसोदिया ने LG पर हमला करते हुए कहा था कि आपके सभी आदेश राजनीति से प्रेरित हैं. क्योंकि अब तक किसी भी जांच में कुछ भी नहीं निकला है. इसलिए आपसे आग्रह है कि आप संविधान के अनुरूप कार्य करें.

Advertisement

सोमवार को LG ने केजरीवाल को लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले सोमवार को ही LG वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री या फिर दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री राजघाट नहीं पहुंचा. न ही लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर सीएम केजरीवाल या कोई मंत्री नहीं आया. LG सक्सेना ने कहा था कि जहां प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आए हों, वहां ऐसा नहीं होना चाहिए था. उपराज्यपाल ने चिट्ठी में लिखा कि प्रथम दृष्टया यह मामला जानबूझकर प्रोटोकॉल तोड़ने का मामला मालूम पड़ता है.

आम आदमी पार्टी ने दिया था ये जवाब

इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उपराज्यपाल की इस चिट्ठी का भी जवाब दिया गया. जिसमें AAP ने कहा था कि ये चिट्ठी पीएम मोदी के निर्देश पर लिखी गई है. साथ ही कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कई वर्षों में हमेशा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. उस दिन CM गुजरात में थे और इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

Advertisement
Advertisement