दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चिट्ठी लिखकर MCD के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों को सरकार के अधीन लाने की संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है.
सिसोदिया ने यह चिट्ठी ऐसे समय लिखी है जब डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस बात की मांग उठाई कि एमसीडी के अधीन आने वाले अस्पतालों को केंद्र या राज्य सरकार अपने अधीन ले ले क्योंकि एमसीडी डॉक्टरों को सैलरी देने में नाकाम है. साथ ही एमसीडी अस्पतालों को आधुनिक उपकरण भी नहीं उपलब्ध करा पा रहा है.
'स्थायी समाधान तलाश रही दिल्ली सरकार'
इसके पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अस्पतालों को सरकार के अधीन लाने की बात कही थी. वहीं, सिसोदिया ने बुधवार को भी कहा था कि दिल्ली सरकार 'स्थायी समाधान' के तौर पर निकाय संस्थाओं से अस्पताल लेने के कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है. उन्होंने कहा था, 'हम डॉक्टरों की मांग पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.'
बता दें कि MCD फिलहाल राजधानी के 7 अस्पतालों का प्रशासन देख रही है.