दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव में वोट देने पहुंचे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने डिप्टी मेयर चुनाव में वोट नहीं डाला. दरअसल गौतम गंभीर मेयर पद के लिए वोट डालने के बाद ही सदन से निकल गए थे. इसके बाद वह दोबारा समय पर वोट डालने नहीं पहुंच सके.
हालांकि बीजेपी पार्षदों ने उनके सदन में वापस पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा, लेकिन मेयर ने पहले से ही बहुत देर हो जाने की वजह से इंतजार करने से मना कर दिया था. वहीं सांसद के एक सहयोगी ने बताया कि वह मेयर के चुनाव के लिए मतदान करने के बाद अपने परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी आ जाने के कारण सदन से चले गए थे.
उन्होंने बताया कि गंभीर ने नवनिर्वाचित मेयर को उनके सामने आने वाली स्थिति के बारे में सूचित किया था और डिप्टी मेयर के चुनाव में मतदान के लिए शाम 4:30 बजे तक का समय मांगा था, लेकिन जब वह अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिल कर लौटे, तो वोटिंग का समय खत्म हो गया था.
इसके बाद जब डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया में देरी हुई, तो बीजेपी पार्षद शिखा राय ने सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि गंभीर को सिर्फ थोड़ी देर होने के कारण वोटिंग के अधिकार से वंचित कर दिया गया लेकिन अब ऐसी जल्दी क्यों नहीं की जा रही.
राय ने नगरपालिका सचिव को बताया कि गंभीर ने अपना वोट डालने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय मांगा था लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई, जबकि स्थायी समिति के सदस्यों के लिए चुनाव कराने में ऐसा नहीं किया गया.
दिल्ली के सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नामित 14 विधायकों समेत निर्वाचित प्रतिनिधि, एमसीडी के विचारक विंग के पदाधिकारियों ने चुनाव में मतदान किया.
AAP के आले इकबाल बने डिप्टी मेयर
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुन लिया गया है. मोहम्मद इकबाल को चुनाव में 147 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले. डिप्टी मेयर के चुनाव में कुल 265 वोट पड़े, जिनमें 2 वोट अवैध घोषित कर दिए गए.
डिप्टी मेयर का भी चुनाव जीतने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल को बहुत बहुत बधाई. बीजेपी, केंद्र सरकार और LG साहब तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन .. दिल्ली की जानता ने कर दिखाया- MCD में भी केजरीवाल...
AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर
आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. उन्हें चुनाव में 150 वोट मिले, जबकि उनके विरोध में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें 116 वोट मिले. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद ट्वीट कर कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई.
मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का बॉयकोट किया है.