scorecardresearch
 

हार के डर से कटवाए दिल्ली के 7 लाख वोटर्स के नाम, बीजेपी पर सिसोदिया का बड़ा आरोप

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी ने हर लोकसभा क्षेत्र से एक लाख वोटर्स के नाम कटवाएं हैं. AAP ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी को लग रहा है कि वोट नहीं मिलेगा, वहां मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो- आज तक
फोटो- आज तक

Advertisement

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया है.  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम कटवाने का आरोप लगाया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर जबरन दबाव डालकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवा रही है. सिसोदिया ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि बीजेपी को जहां-जहां से वोट न मिलने की उम्मीद है वहां-वहां से वो मतदाताओं के नाम कटवा रही है. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को पता है कि साढ़े चार साल के उनके कार्यकाल से जनता नाखुश है, इसलिए वो लोकतंत्र की हत्या करने पर आतुर है.

सिसोदिया ने कहा कि इस बाबत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और अपनी आपत्ति जताई है. सिसोदिया ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने खुद इस मामले की जांच कराई है. इस मामले में साउथ दिल्ली में 9 केस में खुद चुनाव अधिकारियों ने माना कि उनसे गलती हुई है. इसके बाद अब 6 मतदाताओं के वोटर कार्ड फिर से बनाने की बात सामने आ रही है. सिसोदिया ने कहा, "लोकतंत्र के खिलाफ साजिश हो रही है, हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है, 1 लोकसभा से 1 लाख वोट काटे गए हैं क्या बीजेपी ऐसे चुनाव जीतना चाहती है?"

Advertisement

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि अबतक 7 लोकसभा से 7 लाख वोट काटे जा चुके हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव आयोग में मिलने का समय मांगा है. सिसोदिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हारने का डर है इसलिए डरकर बीजेपी वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का काम कर रही है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत AAP ने कुछ लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिये हैं.

Advertisement
Advertisement