दिल्ली की प्लानिंग से जुड़ा सबसे अहम दस्तावेज एक बार फिर तैयार होने वाला है. 20 साल में एक बार बनने वाला मास्टर प्लान फिर तैयार हो रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान (एनआईयूए) के साथ मिलकर दिल्ली मास्टर प्लान–2041 तैयार करने में जुट गया है. दोनों एजेंसियां इस कोशिश में लगी हैं कि कैसे जल्दी से जल्दी इस मास्टर प्लान की रूपरेखा तैयार की जाए, जिससे दिल्ली की नई जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके.
इसी के मद्देनजर डीडीए जल्द ही तमाम स्टेक होल्डर्स के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू करेगी ताकि प्लानिंग में लोगों की भागीदारी भी हो पाए. सितंबर और अक्टूबर के दौरान अलग-अलग स्टेक होल्डर्स और नागरिक समूहों जैसे आरडब्ल्यूए, मार्केट एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन्स, इंडस्ट्री एसोसिएशन्स, अनौपचारिक क्षेत्र, महिला, बाल एवं युवा, पेशेवर निकायों और एशोसिएशन्स आदि के साथ इन बैठकों के आयोजन को निर्धारित किया गया है.
इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए के साथ मामलों की जानकारी लेने और इन क्षेत्रों में सुधार के लिए संभावित समाधान पर चर्चा करने के लिए 2 सितंबर को एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी. आरडब्ल्यूए. mpd2041@gmail.com पर एक ई-मेल करके स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके बाद ई-मेल के माध्यम से बैठक के बारे में एक लिंक साझा किया जाएगा.
तो क्या अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अन्ना हजारे करेंगे आंदोलन? दिल्ली बीजेपी ने किया दावा
इसके अलावा, सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए, डीडीए ने भागीदारी पोर्टल के रूप में एक नई इंटरैक्टिव माइक्रोसाइट शुरू की है. यह पोर्टल मास्टर प्लान 2041 की तैयारी के संबंध में सूचना साझा करेगा और विजनिंग और परसेप्शन सर्वे के माध्यम से नागरिकों को उनकी फीडबैक और विचार साझा करने का अवसर प्रदान करेगा. जनता के साथ परामर्श की आगामी बैठकों और आयोजनों की घोषणाएं dda.org.in पर mpd2041 के लिए फीडबैक/सुझाव आइकन पर उपलब्ध होगी, जहां सभी सार्वजनिक सूचनाएं भी उपलब्ध होंगी.