scorecardresearch
 

दिल्ली: पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

आरोप है कि इस लड़ाई में जब अमित रावत, जितेंद्र पर हावी होने लगा तो जितेंद्र ने अपने बचाव में उसकी उंगली पर काट लिया. जिसके बाद अमित ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर जितेंद्र की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement
X
मृतक जितेंद्र (फोटो- अनुज मिश्रा)
मृतक जितेंद्र (फोटो- अनुज मिश्रा)

Advertisement

  • जितेंद्र की अमित रावत नाम के शख्स से हुई थी कहासुनी
  • 28 जून की रात इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई

दिल्ली के रनहौला इलाके में पानी विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. दरअसल जितेंद्र नाम का शख्स 27 जून की रात अपने घर से पानी भरने के लिए पास के नल पर गया था. यहां उसकी अमित रावत नाम के शख्स से कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आरोप है कि इस लड़ाई में जब अमित रावत, जितेंद्र पर हावी होने लगा तो जितेंद्र ने अपने बचाव में उसकी उंगली पर काट लिया. जिसके बाद अमित ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर जितेंद्र की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झगड़ा खत्म हो चुका था और दोनों अस्पताल पहुंच गए थे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसमें जितेंद्र के शरीर और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. 28 जून की रात इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी अमित रावत को गिरफ्तार कर लिया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

क्या कहना है भाई का?

मृतक के भाई अनिल का कहना है कि शनिवार को उसका भाई पानी लाने गया था. तभी उसका पड़ोसियों से विवाद हो गया. इसके बाद उनके भाई को पड़ोस के ही लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान एक पड़ोसी ने घर आकर बताया कि आपके भाई को कुछ लोग पीट रहे हैं. मौके पर पहुंचकर उन्‍होंने अपने भाई से पूछा कि तुम्हें किसने मारा है? इसके जवाब में जितेंद्र ने बताया था कि अमित और उसके दोस्तों ने मारा है.

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घरवालो की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लड़ाई पानी को लेकर हुआ है या किसी और वजह से.

Advertisement
Advertisement