डॉक्टर ही जब दुश्मन बन जाए तो कोई क्या करे. पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर में एक डॉक्टर ने सारी हदें पार करते हुए अपनी मरीज को ही हवस का शिकर बना डाला. आरोपी डॉक्टर शीशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कृष्णानगर में डॉ. शीशपाल का एसआर बार्क मेमोरियल क्लीनिक है. पीड़िता इलाज के लिए पिछले तीन दिनों से यहां आ रही थी. पीड़िता को हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत थी. आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता के ब्लड टेस्ट करवाए थे और चेकअप के लिए सोमवार को बुलाया था. इसी दौरान डॉक्टर ने क्लीनिक के अंदर यह हरकत की.
बताया जाता है कि पीड़िता ने क्लिनिक के अंदर जब शोर मचाना शुरू किया तो उसकी बड़ी बहन ने आकर उसे बचाया और पुलिस को खबर की. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में पीड़िता से रेप की पुष्टि हो गई है.
हालांकि आरोपी डॉक्टर की पत्नी का कहना है कि उनके पति को फंसाया गया है और लड़की झूठ बोल रही है.