दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे की हत्या कर दी है. हत्यारे ने दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस को इस बारे में फोन करके बताया और कहा कि वो खुद ट्रेन से कटने के लिए जा रहा है.
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला और उसके 6 साल के बच्चे के शव बरामद कर लिए हैं, पुलिस ने हत्यारे मुकेश को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल सुल्तानपुरी में रहने वाले 35 साल के आर्किटेक्ट इंजीनियर मुकेश ने बुधवार सुबह अपनी 31 वर्षीय गर्भवती पत्नी लता और 6 साल के बेटे दिवान्शु की हत्या कर दी. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित करके खुद कहीं गायब हो गया. आशंका जतायी जा रही है कि मुकेश ने आर्थिक तंगी के कारण ऐसा कदम उठाया है.
लता 6 महीने की गर्भवती थी और पुलिस ने लता व उसके 6 साल के बेटे दिवान्शु के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुकेश के बड़े भाई श्याम लाल के अनुसार परिवार में कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था, दोनों अच्छी तरह से रह रहे थे.
मुकेश पेशे से एक आर्किटेक्ट इंजीनियर है और दिल्ली के ही रोहिणी में उसका ऑफिस है. आजकल मुकेश आर्थिक तंगी से भी परेशान था और परिजनों की मानें तो कई जगह उसका पैसा फंसा हुआ था. मुकेश की दादी की चार दिन पहले बड़े भाई के घर में मौत हो गई थी, बाकी परिवार के लोग बड़े भाई के घर एक गली आगे के मकान में थे. आशंका जतायी जा रही थी मुकेश ने भी खुदकुशी कर ली होगी, लेकिन पुलिस ने दोपहर बाद उसे जिंदा गिरफ्तार कर लिया.