दिल्ली क्राइम ब्रांच को नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लायर और खरीदार को गिरफ्तार कर 726 ग्राम हेरोइन जब्त की. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को 6 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने दिल्ली के दिलशाद गार्डन से ड्रग सप्लायर लल्ला बाबू को गिरफ्तार किया. उसके पास से 502 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जांच में सामने आया कि लल्ला बाबू बरेली के बड़े नशा तस्कर नजमुद्दीन के लिए काम करता था और दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन सप्लाई करता था.
अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार
इसके बाद 10 जनवरी को पुलिस ने नशे के खरीदार विजय को कालीपुरी इलाके से ट्रैक किया, लेकिन वह अपनी कार छोड़कर फरार हो गया. कार की फॉरेंसिक जांच में 99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. विजय पर पहले से 47 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह नंद नगरी पुलिस स्टेशन का घोषित बदनाम अपराधी है.
4 करोड़ रुपये हेरोइन जब्त
पुलिस ने अपनी जांच जारी रखते हुए 30 जनवरी को आनंद विहार से एक और खरीदार जितेश को गिरफ्तार किया. उसकी नंद नगरी स्थित घर की तलाशी में 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. फिलहाल, पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है.