scorecardresearch
 

दिल्ली वाले खरीद लें स्टॉक, इन तारीखों में नहीं मिलेगी शराब

इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 5 फरवरी  (गुरु रविदास जयंती), 15 फरवरी (स्वामी दयानंदर सरस्वती जयंती), 18 फरवरी ( महा शिवरात्री), 8 मार्च (होली), मार्च 30 (राम नवमी) ड्राई डे घोषित किया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में इन दिन ड्राई डे (फाइल)
दिल्ली में इन दिन ड्राई डे (फाइल)

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से लेकर 30 मार्च के बीच 6 दिन ऐसे रहेंगे जब शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि वो 6 दिन ड्राई रहने वाले हैं यानी कि उन दिन शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी. दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू होने के बाद सरकार की तरफ से ये ऐलान किया गया है. इसमें होली से लेकर महा शिवरात्री जैसे दिन शामिल हैं. इससे पहले भी सरकार द्वारा कई दिनों को ड्राई डे घोषित किया गया है.

Advertisement

किन दिन नहीं मिलेगी शराब?

इस बार दिल्ली सरकार की तरफ से 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 5 फरवरी  (गुरु रविदास जयंती), 15 फरवरी (स्वामी दयानंदर सरस्वती जयंती), 18 फरवरी ( महा शिवरात्री), 8 मार्च (होली), मार्च 30 (राम नवमी) ड्राई डे घोषित किया गया है. यहां ये समझना जरूरी है कि हर राज्य के अपने नियम होते हैं, वहां पर उसी आधार पर ड्राई डे घोषित किए जाते हैं. वैसे पूरे देश के लिए भी ड्राई डे वाले दिन बताए जाते हैं.

पूरे देश में 22 ड्राई डे

इस साल भी 22 दिन ऐसे रहने वाले हैं जब शराब की बिक्री नहीं होगी. वहीं बिहार और गुजरात जैसे राज्य ड्राई स्टेट हैं, जहां आधिकारिक तौर पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. देश के अलग-अलग राज्यों में होलीडेज के हिसाब से साल के कुछ खास दिन को ड्राई डे (Dry Day) रखा जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement