दिल्ली के द्वारका इलाके में यशोभूमि फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. देर रात करीब 12:20 बजे दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों में आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.
मृतक की नहीं हो सकी पहचान:
दमकल विभाग को हादसे की सूचना मिलने के बाद उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. दमकल कर्मियों ने बताया कि दोनों गाड़ियां जल रही थीं. राहत कार्य के दौरान इको वैन से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ. दूसरी गाड़ी में सवार ड्राइवर और अन्य लोग समय रहते वाहन से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई. हादसे में मारे गए व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. आग लगने के कारण और दुर्घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, 1 छात्रा की मौत, 6 घायल
कैसे हुआ हादसा?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर के बाद गाड़ियों में आग क्यों लगी. संभावना है कि दोनों कारें तेज स्पीड में रही होंगी.ईधन के रिसाव के कारण आग भड़की हो. घटना की भयावहता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
लगातार हो रहे दिल्ली में सड़कों पर हादसे
राजधानी दिल्ली में सड़क हादसे आम बात हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी फ्लाईओवर पर एक कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद दोनों फ्लाईओवर से नीचे गिर गए थे. इसके अलावा, हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में हर महीने सैकड़ों लोग घायल होते हैं या अपनी जान गंवाते हैं.