दिल्ली के द्वारका में 14 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने एक 'तांत्रिक' को गिरफ्तार किया है. तांत्रिक पुरानी दवा बेचने का काम करता है. मामला थाना बाबा हरिदास नगर क्षेत्र का है. घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला.
उसने एक 45 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगाया जो मूल रूप से एक राजमिस्त्री है और एक 'तांत्रिक' के रूप में पारंपरिक इलाज भी करता है. हालांकि, जांच के आधार पर एक अन्य 20 वर्षीय राजवीर को गिरफ्तार किया गया है. वह एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां लड़की भी आया करती थी. साथ ही मामले की डीएनए आधारित जांच कराई जाएगी.
पीड़िता की मां बेटी के ऊपर से भूत भगाने के लिए उसे तांत्रिक के पास ले गई. उसने बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म किया और वह 2 माह की गर्भवती हो गई. घटना की जानकारी के बाद पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.