scorecardresearch
 

ऊपर सुप्रीम कोर्ट, नीचे राम मंदिर... दिल्ली में बनाया गया रामलीला का अनोखा सेट

द्वारका की एक रामलीला में तो सुप्रीम कोर्ट और राम मंदिर का भव्य सेट तैयार किया गया है. इतना ही नहीं इस रामलीला में और भी बहुत कुछ खास है.

Advertisement
X
द्वारका सेक्टर 10 में लगा रामलीला का सेट
द्वारका सेक्टर 10 में लगा रामलीला का सेट

Advertisement

  • दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 में लगा रामलीला का यह भव्य सेट
  • आयोजक बोले- जल्द होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण

दिल्ली की रामलीला में अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. द्वारका की एक रामलीला में तो सुप्रीम कोर्ट और राम मंदिर का भव्य सेट तैयार किया गया है. दरअसल दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में बेहद भव्य रामलीला होती है. इसके संरक्षण मंडल में बीजेपी के कई नेता भी हैं.

हर बार इस रामलीला में कुछ ना कुछ अलग दृश्य नजर आता है. ऐसे में इस बार भी आयोजकों ने भव्य स्टेज के ऊपर बीच में सुप्रीम कोर्ट का गुंबद और उसके अगल बगल राम मंदिर दिखाया है. कोर्ट के गुंबद के ऊपर तिरंगा झंडा है.

ramleela_100119032503.jpg

इस रामलीला के आयोजक और पूर्व बीजेपी विधायक राजेश गहलोत ने कहा कि हमने लोगों की भावनाओं को देखते हुए ऐसा स्टेज बनाया है. जल्द ही कोर्ट के आदेश के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. इतना ही नहीं रामलीला के सभी एंट्री प्वाइंट्स असली इंडिया गेट के बराबर के ही स्ट्रक्चर का इंडिया गेट बनाया गया है.

Advertisement

ramleela-1_100119032526.jpg

इतना ही नहीं इस रामलीला में और भी बहुत कुछ खास है. हर किरदार के साथ एक कहानी है. जैसे राम का किरदार निभा रहे अभिजीत लॉ ग्रेजुएट हैं. सीता बनी रश्मि साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. नितिन तो सेल्स मैनेजर है जो लक्ष्मण के किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement