scorecardresearch
 

दिल्ली: सिसोदिया बोले- CCTV कैमरों से गुंडागर्दी और चोरी की वारदात पर लगी लगाम

मनीष सिसोदिया ने सीसीटीवी की वजह से चोरी की घटनाओं में आई कमी का जिक्र करते हुए कहा कि हर विधायक का इस प्रोजेक्ट में योगदान है. दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगने सेचोरी की वारदातों में कमी आई है.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की योजना को सफल योजना बताया है. दिल्ली विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में सीसीटीवी कैमरों की वजह से चोरी की घटनाओं में कमी आने की बात कही है.

मनीष सिसोदिया ने सदन में  कहा कि कानून व्यवस्था के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कानून का पालन होना जरूरी है, ऐसे में कानून तोड़ने वालों के मन में डर भी होना चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के हाथ में लॉ एंड आर्डर नहीं है. जब सीसीटीवी की फाइलें एलजी दफ्तर में अटकी थीं, तब विधायकों ने एलजी दफ्तर के बाहर धरना दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ा.

सिसोदिया ने सीसीटीवी की वजह से चोरी की घटनाओं में आई कमी का जिक्र करते हुए कहा कि हर विधायक का सीसीटीवी कैमरे के प्रोजेक्ट में योगदान है. आज दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगने पर एक दूसरे को लोग बधाई दे रहे हैं. कार चोरी हुई तो सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई, जिसकी मदद से कार मिलने में सफलता मिली.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद चौराहों पर लफंगई कम हुई है. झुग्गियों में सीसीटीवी लगने से साइकिल चोरी की घटनाएं कम हुई हैं. सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद बाइक से पेट्रोल चोरी होना बंद हो गया और चैन स्नेचिंग की घटनाओं में कमी आई है.

दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी से आए बदलाव पर सिसोदिया ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से तुरंत जस्टिस मिल रहा है. पुलिसवाले भी सीसीटीवी कैमरे लगने से खुश हैं. वहीं एक मंदिर की समिति से जुड़े शख्स ने बताया कि अब मंदिर के बाहर से चप्पल चोरी होना बंद हो गया है. इसी तरह स्कूल में सीसीटीवी कैमरे के डर से बच्चों ने पेंसिल चोरी करना बंद कर दिया है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में अलग-अलग फेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभाओं में हर फेज में 1 लाख 40 हजार कैमरे लगाए जाने हैं. दिल्ली सरकार ने पहला फेज दिसंबर 2019 में खत्म करने का टारगेट रखा है.

Advertisement
Advertisement