scorecardresearch
 

ड्यूटी के वक्त कंप्‍यूटर पर देख रहा था धार्मिक फिल्‍म, सिसोदिया ने किया निलंबित

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पटपड़गंज के कल्याणवास पॉलीक्लीनिक में अचानक निरीक्षण करते हुए डाटा एंट्री के कमरे में पहुंचते हैं. इस कमरे में एक शख़्स कंप्यूटर पर फिल्म देख रहा होता है और यही बात डिप्टी सीएम को रास नहीं आती.

Advertisement
X
कंप्यूटर पर फिल्म देखता युवक और पीछे खड़े सिसोदिया
कंप्यूटर पर फिल्म देखता युवक और पीछे खड़े सिसोदिया

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज में एक पॉलीक्लीनिक में औचक दौरे के दौरान एक कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान कंप्यूटर पर फिल्म देखते हुए पकड़ लिया. कर्मचारी को कामचोरी करता देख सिसोदिया ने उसे जमकर लताड़ लगाई और उसे तुरंत हटाने के आदेश दे दिए.

बुधवार की दोपहर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पटपड़गंज के कल्याणवास पॉलीक्लीनिक में अचानक निरीक्षण करते हुए डाटा एंट्री के कमरे में पहुंचते हैं. इस कमरे में एक शख़्स कंप्यूटर पर फिल्म देख रहा होता है और यही बात डिप्टी सीएम को रास नहीं आती. मंत्री महोदय की टीम ने पूरी कार्रवाई को बाकायदा कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया.

आइए आपको शुरू से लेकर आखिर तक की बातचीत का एक-एक हिस्सा बताते हैं.

मनीष सिसोदिया- क्या देख रहे हो?
निलंबित शख्‍स- डाटा एंट्री कर रहे हैं.

Advertisement

मनीष सिसोदिया- यहां इंचार्ज कौन है?
निलंबित शख्‍स- अभी सर आए नहीं हैं.

मनीष सिसोदिया- यहां पर फिल्में देखने आते हो?
निलंबित शख्‍स- नहीं सर, थोड़ा सर में दर्द हो गया था.

मनीष सिसोदिया- मनोरंजन करने आते हो, यहां लोग लाइन लगाकर खड़े रहते हैं?
निलंबित शख्‍स- लाइन अभी शुरू नहीं हुई सर. बिल्कुल गलती मेरी है.

मनीष सिसोदिया- कहां रहते हो?
निलंबित शख्‍स- सर लक्ष्मी नगर में.

इतनी बातचीत के बाद मनीष सिसोदिया इसे तुरंत हटाने के आदेश देते हैं और इंचार्ज के बारे में पूछते हैं. इंचार्ज के दफ़्तर में न होने पर नाराज डिप्टी सीएम इंचार्ज के बारे में बार बार सवाल पूछने लगते हैं लेकिन वहां खड़ा एक अन्य शख्‍स खुद को पॉलीक्लीनिक का इंस्पेक्टर बताकर सामने आ जाता है.

मनीष सिसोदिया इंस्पेक्टर को फिल्म देखने वाले शख्‍स को हटाने का आदेश देते हैं और इंस्पेक्टर से पूछते हैं कि "आपको पता है ये क्या कर रहे थे? यहां बैठकर फिल्म देखने के लिए कंप्यूटर दिए हैं आपको? मनोरंजन करना है तो घर पे बैठकर करें. क्या ये दफ़्तर मनोरंजन करने के लिए हैं?

इस बीच फिल्म देखने वाला शख़्स लगातार डिप्टी सीएम से माफ़ी मांगता है लेकिन मनीष सिसोदिया उस शख़्स की एक नहीं सुनते हैं. और उस शख़्स को तुरंत निलंबित करने का आदेश देते हुए, कमरे से बाहर निकल जाते हैं.

Advertisement
Advertisement