scorecardresearch
 

डेंगू के खिलाफ ईस्ट MCD ने की ये बड़ी कार्रवाई

डेंगू की रोकथाम को लेकर खुद एमसीडी दफ्तर में भी लापरवाही बरती जा रही है, जिसका नमूना शाहदरा नॉर्थ ज़ोन दफ्तर की इमारत में देखने को मिला.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के खिलाफ ईस्ट एमसीडी ने सरकारी दफ्तरों और मेट्रो स्टेशनों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिए हैं. दरअसल, बारिश के साथ ही दिल्ली में वर्षाजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए एमसीडी कर्मचारी अलग-अलग इलाकों में जाकर लार्वा की जांच कर रहे हैं.

इस दौरान लोगों के घरों के अलावा सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों के साथ मेट्रो और रेलवे स्टेशनों, डीटीसी डिपो, अस्पतालों, स्कूलों और पुलिस थानों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान लार्वा पाए जाने पर ईस्ट एमसीडी ने बुधवार को 11 चालान काटे तो वहीं 81 नोटिस जारी किए गए हैं. जिनका चालान काटा गया उनमें लवली पब्लिक स्कूल, एसडीएम दफ्तर की कैंटीन, गीता कॉलोनी, पुलिस थाना कल्याणपुरी, डीटीसी डिपो गाजीपुर, मधु विहार में डीडीए ऑफिस और दिल्ली जल बोर्ड दफ्तर, रेयान इंटरनेशन स्कूल, आईपी एक्सटेंशन में पंजाब नेशनल बैंक, जाफराबाद में बन रहा मेट्रो स्टेशन और दल्लुपुरा का बीएसईएस ऑफिस शामिल है.

Advertisement

इसके अलावा ईस्ट एमसीडी ने उसके अपने दफ्तरों का भी लार्वा पाए जाने पर चालान काटा है. डेंगू की रोकथाम को लेकर खुद एमसीडी दफ्तर में भी लापरवाही बरती जा रही है, जिसका नमूना शाहदरा नॉर्थ ज़ोन दफ्तर की इमारत में देखने को मिला. जहां मच्छरों की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त माहौल पाए जाने पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने जोनल दफ्तर का ही चालान काट दिया.

आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली में 500 जगहों की जांच की गई, जिनमें से 37 जगहों पर लार्वा पाया गया. गौरतलब है कि दिल्ली में बारिश के साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले तेज़ी से सामने आ रहे हैं. दो दिन पहले जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मलेरिया के कुल 46 मामले सामने आ चुके हैं जबकि डेंगू के कुल मामले 30 तक पहुंच चुके हैं. इसके अलावा राजधानी में अब तक चिकुनगुनिया के भी 16 मरीज़ सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement