scorecardresearch
 

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में कार पर गिरा गेट-वे का हिस्सा

दिल्ली के गढ़ी गांव में एक प्रवेश द्वार का हिस्सा एक कार पर टूटकर गिर गया. यह प्रवेश द्वारा 18वीं सदी में बनाया गया था. कार को 18 जुलाई को इसके नीचे पार्क किया गया था और जब यह टूटा तो कार इसके नीचे ही खड़ी थी. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मोनिंदर पाल ने बताया, 'लोग इस प्रवेश द्वार का बहुत उपयोग करते हैं, यह दिन के समय ढह गया, इससे बड़ी घटना हो सकती थी.'

Advertisement
X
बारिश के बाद गिरा गेट-वे का हिस्सा
बारिश के बाद गिरा गेट-वे का हिस्सा

Advertisement

दिल्ली के गढ़ी गांव में एक प्रवेश द्वार का हिस्सा एक कार पर टूटकर गिर गया. यह प्रवेश द्वारा 18वीं सदी में बनाया गया था. कार को 18 जुलाई को इसके नीचे पार्क किया गया था और जब यह टूटा तो कार इसके नीचे ही खड़ी थी. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मोनिंदर पाल ने बताया, 'लोग इस प्रवेश द्वार का बहुत उपयोग करते हैं, यह दिन के समय ढह गया, इससे बड़ी घटना हो सकती थी.'

आगे मोहिंदर पाल ने बताया, हमने 2016 में मीनाक्षी लेखी (सांसद) को इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी को इस बारे में सूचना दी थी, इसके बाद उन्होंने पुरातत्व विभाग को भी इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इसी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.

दिल्ली में दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान ही यह घटना हुई. जबकि इलाके के RWA  अध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में पहले ही संबंधित अथॉरिटी को सूचित कर दिया गया था, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement
Advertisement