दिल्ली के गढ़ी गांव में एक प्रवेश द्वार का हिस्सा एक कार पर टूटकर गिर गया. यह प्रवेश द्वारा 18वीं सदी में बनाया गया था. कार को 18 जुलाई को इसके नीचे पार्क किया गया था और जब यह टूटा तो कार इसके नीचे ही खड़ी थी. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मोनिंदर पाल ने बताया, 'लोग इस प्रवेश द्वार का बहुत उपयोग करते हैं, यह दिन के समय ढह गया, इससे बड़ी घटना हो सकती थी.'
आगे मोहिंदर पाल ने बताया, हमने 2016 में मीनाक्षी लेखी (सांसद) को इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी को इस बारे में सूचना दी थी, इसके बाद उन्होंने पुरातत्व विभाग को भी इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इसी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.
Mohinder Pal, Residents' Welfare Association (RWA) President: We approached Meenakshi Lekhi (MP from the area) in 2016, she wrote to officials of Delhi Development Authority (DDA), then they wrote to Archaeological Survey of India but nothing has happened to repair the structure. https://t.co/ekCeKEOR1U
— ANI (@ANI) July 20, 2019
दिल्ली में दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान ही यह घटना हुई. जबकि इलाके के RWA अध्यक्ष ने बताया कि इस बारे में पहले ही संबंधित अथॉरिटी को सूचित कर दिया गया था, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था.