दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को चंदा देने के मामले में कार्रवाई की है. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने मुकेश कुमार और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है. मुकेश कुमार पर आरोप है कि उसने फर्जी कंपनी बनाकर दो करोड़ रुपये का चंदा आम आदमी पार्टी को दिया था.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चार्टड अकांउटेंट और एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है, इनपर फर्जी कागजात, फोटोग्राफ तैयार करने, फर्जी कंपनियों को बनाने का आरोप है. इन कंपनियों को मनी लॉन्ड्रिंग, एंट्री ऑपरेशन और अन्य काम के लिए बनाया गया था.
बता दें कि आर्थिक अपराध शाखा को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की तरफ से एक शिकायत दी गई थी, जिसमें चार कंपनी का नाम था. इनमें गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, स्काइलाइन मेटल एंड एलाय प्राइवेट लिमिटेड, सन विजन कंपनीज प्राइवेट लिमिटेड, इंफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड शामिल थी.
चंदे को लेकर जारी रहा है विवाद
आपको बता दें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के चंदे को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं, ऐसे में कई मामलों को लेकर कार्रवाई हो रही है. हालांकि, शुक्रवार को जो गिरफ्तारी हुई है उसको लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
इससे पहले जब कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी से बगावत की थी, तब भी उन्होंने पार्टी पर चंदे में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. तब भी दो करोड़ रुपये के चंदे की गड़बड़ी की बात सामने आई थी.
चुनाव के दौरान मांगा था चंदा
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने व्यापारियों, बुद्धिजीवियों संग डिनर का भी कैंपेन चलाया था, इसमें कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे. इसके अलावा भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लोगों से चंदा देने की अपील भी की थी.