अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का दौरा खत्म हो चुका है और अब दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनावों की हलचल है. बीजेपी अपने प्रचार अभियान में पूरा दमखम लगाने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिनों में चार रैलियां करने वाले हैं.
वहीं मोदी सरकार के 'हैवीवेट' मंत्रियों को भी दिल्ली की जंग में उतारा जा रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को चार-चार चुनावी सभाएं करने की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता अनिल जैन ने बताया कि पार्टी कोशिश कर रही है कि प्रधानमंत्री की रैली के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को चॉपर का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल जाए, ताकि जनता को असुविधा न हो. सुषमा स्वराज भी बुधवार को दिल्ली में चार रैली करेंगी. उनकी पहली रैली शाम 5 बजे संगम विहार में होगी, इसके बाद वो देवली, अंबेडकर नगर और महरौली में रैलियां करेंगी. पार्टी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सभी 70 विधानसभा सीटों में पर्चे बांटने की तैयारी कर रही है.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी आज दिल्ली दंगल में चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगी. सुषमा स्वराज की तरह उनकी भी आज चार रैलियां है. उनकी रैली शाम 5 बजे बवाना में शुरू होगी. इसके बाद वो मुंडका, सुल्तानपुर माजरा और रिठाला में भी चुनावी सभा को संबोधन करेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चार बड़ी सभाओं में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं.
जेटली संभालेंगे प्रचार अभियान की कमान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की ताकत के मद्देनजर बीजेपी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसलिए पार्टी ने अपने प्रचार अभियान की मुख्य कमान वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपी है. जेटली रोज कम से कम एक घंटा पंत मार्ग के बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे और चुनाव प्रचार में लगे मंत्रियों के बीच कड़ी का काम करेंगे.
14 केंद्रीय मंत्रियों को पहले ही दिल्ली के अलग-अलग जिले सौंप दिए गए हैं. केजरीवाल और कांग्रेस के आरोपों के जबाव के लिए भी तेज-तर्रार मंत्रियों की टीमें बनाई गई हैं. निर्मला सीतारमण आर्थिक, जेपी नड्डा - स्वास्थ्य, किरण बेदी - महिला मामले और सुरक्षा और स्मृति इरानी - शिक्षा मामलों में पार्टी की कमान संभालेंगी. इतना ही नहीं, अरुण जेटली रोज खुद ही मीडिया से बात करेंगे.
खट्टर भी उतरेंगे मैदान में
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी दिल्ली में कमल खिलाने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं. खट्टर की पहली रैली आज हरियाणा से सटे बिजवासन इलाके में होगी. इसके बाद शाम 7 बजे वो दिल्ली कैंट में लोगों के सामने बीजेपी का मंत्र रखेंगे.
बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी भी बुधवार को पांच चुनाव सभाएं करेंगी. उनकी पहली सभा सुबह 11 बजे गांधीनगर में होगी, जबकि आखिरी सभा रात आठ बजे राजेंद्रनगर में है. किरण बेदी गुरुवार को केजरीवाल की सीट नई दिल्ली में चुनौती पेश करेंगी. बेदी यहां रोड शो करेंगी और बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा के लिए वोट मांगेंगी.