दिल्ली चुनाव में हार के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं का फ्री बिजली-पानी-बस योजना का विरोध थमा नहीं है. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने अपने आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए केजरीवाल सरकार की बिजली-बस मुफ्त करने की योजना का माखौल उड़ाया गया है.
बीजेपी सांसद विजय गोयल के घर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, 'काम करो न करो, दो महीने बिजली बस मुफ्त करो. मुफ्त का चंदन घिस अरविंदम... लोक अभियान.' दिल्ली चुनाव के दौरान विजय गोयल ने फ्री बिजली-पानी-बस को मुद्दा बनाया था, लेकिन बीजेपी को इसका फायदा नहीं है. बीजेपी सिर्फ 70 में से 8 सीटों पर ही जीत पाई.
हार पर बीजेपी ने किया मंथन
इस बीच दिल्ली चुनाव में हार के कारण जानने के लिए बीजेपी ने मंथन किया. मंथन के दौरान पार्टी नेताओं ने तर्क दिया कि दिल्ली का चुनाव बाइपोलर (द्विध्रुवीय) हो गया था, जिस कारण बीजेपी की हार हुई. मंथन के बाद पार्टी नेताओं ने निष्कर्ष निकाला कि चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सिमट गया. कांग्रेस ने वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मिले करीब 10 प्रतिशत के बराबर भी इस चुनाव में वोट शेयर हासिल नहीं किया. यही कारण है कि पार्टी उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं जीत सकी.
हार के लिए बिजली-पानी जिम्मेदार
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव में नेताओं ने हार के पीछे कई तर्क दिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने सस्ता बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर जैसी योजनाओं का दांव चलकर एक वोटबैंक तैयार कर लिया. साथ ही कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिला.
शाहीन बाग के शोर में दब गया संकल्प पत्र
वहीं कुछ नेताओं ने कहा कि शाहीनबाग के शोर में बीजेपी के संकल्प पत्र के तमाम वादे दब गए, पार्टी सही तरह से दिल्ली के आम मतदाताओं से 'कनेक्ट' नहीं हो सकी.वहीं कुछ नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ गैरजरूरी विवादित बयानों को उठाए जाने से जनता में नकारात्मक संदेश जाने की भी बात कही.