इस बार राम और सीता आपसे वोट डालने की अपील करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग, रामलीला कमेटियों के साथ मिलकर एक जागरुकता अभियान शुरु करने जा रही हैं, जिसमें रामायण के पात्र लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे.
चुनाव आयोग रामायण के किरदारों की पॉपुलेरिटी भुनाने के साथ-साथ मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियों को भी अभियान के साथ जोड़ेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं और महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, वो जल्द ही सभी बड़ी रामलीला कमेटियों को साथ एक मीटिंग करने जा रहे हैं, जिसमें मताधिकार जागरुकता अभियान की योजना बनाई जाएगी.