आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे. दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीते कई दिनों की तुलना में पार्टी ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है. केजरीवाल आज दिल्ली में कई जगह रोड शो करते नजर आएंगे. पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को नामांकन भरने से पहले मंदिर जाकर दर्शन किए.
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सिसोदिया ने नामांकन भरने के बाद विनोद कुमार बिन्नी पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली किसी भी भ्रष्ट आदमी को जीतने नहीं देगी. केजरीवाल मंगलवार को मंदिर मार्ग में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे. केजरीवाल नामांकन भरने के साथ ही एक बड़ा रोड शो करेंगे. इस रोड शो के लिए पार्टी ने इजाजत ले ली है. रोड शो में पार्टी के 70 सीटों से उम्मीदवार भी हिस्सा लेंगे. पार्टी इसे अपना अब तक का सबसे बड़ा रोड शो बता रही है.
आशुतोष का बीजेपी पर आरोप
'आप' नेता आशुतोष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी अब वो पार्टी नहीं रह गई है, जिसका
सपना अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी ने मिलकर देखा था. आशुतोष ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बीजेपी नेता ने बताया कि बेदी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं. अमित शाह इसको लेकर चिंतित हैं. सत्ता की भूख के चलते अमित शाह अपनी ही पार्टी में मतभेद पैदा कर रहे हैं. मनोज तिवारी और मुखी के बयान इसका उदाहरण हैं.
Today, BJP
is not the BJP that Atal ji and Advani ji dreamt of: Ashutosh (AAP) pic.twitter.com/2Vqo1uFxm3
— ANI (@ANI_news) January 19, 2015
Sources-Another BJP leader told me Bedi is looking for a safe seat.She is sure BJP LEADERS will see her defeated.AMIT SHAH is worried.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 19, 2015
Sources-Bedi brought crisis and chaos in BJP.A senior BJP leader told me yesterday.He said party is led by dictators,not by Atal/Advani.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 19, 2015
MUKHI and Manoj Tewari had voiced. Others will join soon. Amit Shah will lead party to decimation in Delhi in his greed for power.
— ashutosh (@ashutosh83B) January 19, 2015
'BJP से पैसे लो वोट हमें दो' बयान पर सफाई
'आप' ने सोमवार सुबह अरविंद के बीजेपी-कांग्रेस से पैसे लेकर 'आप' को वोट देने के बयान पर सफाई दी है. 'आप' ने कहा कि अरविंद का उस
बयान से मतलब ये था कि शराब और रुपये देकर लोगों के वोट खरीदना सही नहीं है और स्वस्थ चुनाव के लिए इसे रोका जाना चाहिए.