scorecardresearch
 

Delhi Election Result: केजरीवाल की सुनामी, फिर भी AAP के ये तीन विधायक नहीं बचा पाए दुर्ग

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है तो 8 सीटें बीजेपी को मिली हैं. केजरीवाल की इस आंधी में भी आम आदमी पार्टी के तीन विधायक अपनी जीत दर्ज नहीं कर सके . इनमें रोहताश नगर, लक्ष्मी नगर और घोंडा विधानसभा सीट के एमएलए शामिल है.

Advertisement
X
Delhi Election Result: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह
Delhi Election Result: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह

Advertisement

  • आम आदमी पार्टी के पिछले बार के तीन विधायक हारे
  • बीजेपी दिल्ली में महज आठ सीटें जीतने में रही कामयाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव में विकास के एजेंडे को लेकर उतरे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. आम आदमी पार्टी की आंधी में बीजेपी औंधे मुंह गिर गई जबकि कांग्रेस का लगातार दूसरी बार सूपड़ा साफ हो गया. केजरीवाल के इस सुनामी में भी आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा है. ये तीनों विधायक दिल्ली के यमुनापार इलाके के हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है तो 8 सीटें बीजेपी को मिली हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी के पांच सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इनमें से बीजेपी ने तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायकों को मात देकर कब्जा जमाया. इनमें रोहतास नगर, लक्ष्मी नगर और घोंडा विधानसभा सीट शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या बिहार चुनाव में एक नाव की सवारी करेंगे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार?

रोहतास नगर

दिल्ली की रोहतास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के जितेंदर महाजन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की 2015 की विधायक सरिता सिंह को मात देकर कब्जा जमाया है. जितेंदर महाजन ने 73873 वोट हासिल किए हैं और सरिता सिंह को 13241 मतों के अंतर से हरा दिया. 2015 में आम आदमी पार्टी की सरिता सिंह ने 7874 मतों से जीत दर्ज की थी.

लक्ष्मी नगर

दिल्ली की लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अभय वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी से यह सीट छीन ली है. अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को बेहद कड़ मुकाबले में हराया. बीजेपी ने महज 880 मतों से जीत दर्ज की. 2015 में आम आदमी पार्टी  नितिन त्यागी 4846 मतों के जीतकर विधायक बने थे.

घोंडा

दिल्ली की घोंडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अजय महावर ने जीत दर्ज की है. अजय महावर ने 28370 मतों से आम आदमी पार्टी के श्रीदत्त शर्मा को मात दी है. अजय महावर ने 81797 मत हासिल किए तो श्रीदत्त शर्मा को 53427 वोट मिले. कांग्रेस के भीष्म शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी से श्रीदत्त शर्मा विधायक चुने गए थे और पार्टी ने एक बार फिर उन्हें मैदान में उतारा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली की वो 8 सीटें जिन पर BJP को जीत हुई नसीब

दो सीट पहले भी थीं बीजेपी के पास

विश्वास नगर और रोहणी विधानसभा सीट पहले से ही बीजेपी के कब्जे में थी, जिसे इस बार पार्टी ने बरकरार रखा है. इसके अलावा  बदरपुर, गांधी नगर और करावल नगर सीट पर जीत दर्ज की है. इन तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे थे, जहां बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही है.

Advertisement
Advertisement