दिल्ली में तूफानी प्रचार कर सफलता की कामना करने वाली बीजेपी के लिए चुनाव के नतीजे झटके जैसे हैं. मात्र आठ महीने पहले जिस बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें फतह की थी, उसे विधानसभा चुनाव में 70 में से मात्र 8 सीटें मिलीं. बीजेपी की हालत ऐसी हो गई कि तीन लोकसभा क्षेत्र में पार्टी खाता तक नहीं खोल पाई.
भारतीय जनता पार्टी बीजेपी सांसद परवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी और डॉ हर्षवर्धन के संसदीय क्षेत्र में एक भी सीट नहीं जीत पाई. यहां इस बात का जिक्र जरूरी है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सांसद परवेश वर्मा अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में आए थे. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'आतंकी' कहा था.
10 सीटों में बीजेपी को जीरो
परवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं. इस संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 10 सीटें हैं. ये सीटें हैं- मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नजफगढ़, मटियाला और तिलक नगर. इन 10 सीटों में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
मीनाक्षी लेखी के क्षेत्र में बीजेपी का डब्बा गुल
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली संसदीय सीट से जीत हासिल की थी. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, इनके नाम हैं- करोल बाग, राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, पटेल नगर, नई दिल्ली, आरके पुरम, मोती नगर, कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश और दिल्ली कैंट. आप की लहर में इन सभी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.
चांदनी चौक सीट में भी रहा सन्नाटा
चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बजार, चांदनी चौक, मटियामहल और बल्लीमारान सीटें शामिल हैं. इन दस सीटों में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई है, इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया है.
पढ़ें- जहां नीतीश-शाह ने की रैली, उसी सीट पर बना सबसे बड़े हार का रिकॉर्ड
इन आठ सीटों पर जीती बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की जिन आठ सीटों पर जीत हासिल की है. उनमें गांधी नगर, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर, करावल नगर, घोंडा, रोहतास नगर, रोहिणी और बदरपुर सीट शामिल है. इन आठ में से दो सीटें घोंडा और रोहतास नगर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आती है.
पढ़ें- दिल्ली से कांग्रेस का फिर हुआ सफाया, संयोग या प्रयोग?
लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, विश्वास नगर विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आती है. यहां से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद हैं.
बदरपुर विधानसभा सीट दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आती है, यहां से रमेश बिधूड़ी सांसद हैं.
रोहिणी विधानसभा सीट से दिल्ली बीजेपी के नेता बिजेंद्र गुप्ता ने जीत हासिल की है. ये सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. यहां से हंस राज हंस बीजेपी के सांसद हैं.