scorecardresearch
 

पाला बदलकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इन उम्मीदवारों की चांदी

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया था. वहीं, 9 खाली सीटों पर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. इसके अलावा 8 महिलाओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था.

Advertisement
X
delhi election results 2020
delhi election results 2020

Advertisement

  • दिल्ली चुनाव में AAP को प्रचंड बहुमत मिला
  • AAP में 8 उम्मीदवार पाला बदलकर आए थे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में AAP ने 70 सीटों में 62 पर कब्जा जमाया है. बीजेपी जहां 8 सीटों पर सिमट गई, वहीं कांग्रेस का खाता तक खुल नहीं पाया. इस प्रचंड जनादेश में AAP के करीब 8 में से 6 वो विधायक जीते हैं, जो चुनाव से ऐन पहले पार्टी में शामिल हुए थे.

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया था. वहीं, 9 खाली सीटों पर नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. इसके अलावा 8 महिलाओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था. 

Delhi Result : दिल्ली में संयोग नहीं, विकास और जनहित के प्रयोग को मिला जनादेश, जीते केजरीवाल

Advertisement

शोएब इकबाल (मटिया महल)

इस सीट से कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शोएब इकबाल ने बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र गुप्ता को पटखनी दी.

matia-mahal_021220121621.jpg

विनय मिश्रा (द्वारका)

कांग्रेस के कद्दावर नेता महाबल मिश्र के बेटे विनय मिश्र ने चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. AAP ने उन्हें द्वारका से टिकट दिया था, जहां उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को मात दी.

dawrka_021220121816.jpg

प्रह्लाद सिंह साहनी (चांदनी चौक)

कांग्रेस से चार बार विधायक रह चुके प्रह्लाद सिंह साहनी इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट से चांदनी चौक सीट से मैदान में थे. यहां से कांग्रेस की अलका लांबा मैदान भी चुनाव लड़ रही थीं. इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी रही.

chandni-chauk_021220122129.jpg

राजकुमारी ढिल्लो ( हरिनगर)

कांग्रेस पार्टी से पाषर्द रहीं राजकुमारी ढिल्लो इस बार हरिनगर सीट से AAP की उम्मीदवार थीं. उन्होंने बीजेपी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पटखनी दी. 

hari-nagar_021220122300.jpg

जयभगवान उपकार ( बवाना)

बवाना सीट से आम आदमी पार्टी ने जयभगवान उपकार को उम्मीदवार बनाया था. वो रोहणी से कांग्रेस के पार्षद भी रहे थे. उन्होंने बीजेपी के रवींद्र कुमार को मात दी.

bawana_021220122458.jpg

चौधरी सुरेंद्र सिंह (गोकुलपुरी)

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले चौधरी सुरेंद्र कुमार गोकुलपुरी से उम्मीदवार थे. उन्होंने बीजेपी के रंजीत को पटखनी दी. 

Advertisement

gokulpuri_021220122700.jpg

राम सिंह नेताजी (बदरपुर)

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि बदरपुर सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 

badarpur_021220122901.jpg

नवीन चौधरी (गांधी नगर)

गांधी नगर सीट पर सभी की नजरें थीं क्योंकि यहां बीजेपी-कांग्रेस-AAP में त्रिकोणीय लड़ाई मानी जा रही थी, लेकिन इस सीट से आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. यहां से AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अनिल कुमार वाजपेई ने जीत दर्ज की है.

gandhi-nagar_021220123055.jpg

Advertisement
Advertisement