दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है. आम आदमी पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर धुआंधार प्रचार कर रही है. किरण बेदी के आने से बीजेपी और अजय माकन के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस ने भी अब प्रचार को रफ्तार दे दी है. तो आइये जानते हैं कि आज दिल्ली में क्या-क्या होने वाला है...
दिल्ली इलेक्शन अपडेट
-अमित शाह आज शाम 5 बजे पंत मार्ग पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग का कार्यक्रम है
-आज बीजेपी वर्कर्स की एक और मीटिंग रोहिणी में 2 बजे होनी है. इस मीटिंग में किरण बेदी को भी पहुंचना है
-पार्टी वर्कर्स के साथ विकास मार्ग पर अजय माकन भी आज 2 बजे मीटिंग करने वाले हैं
-मोहन गार्डन में 12 बजे अरविंद केजरीवाल की रैली है
-एमटीवी के शो 'रोडीज' के जज रघु आज क्नॉट प्लेस में केजरीवाल के लिए प्रचार करेंगे
-विनोद कुमार बिन्नी आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल. वह आज सतीश उपाध्याय से मुलाकात कर सकते हैं
-नरेला से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण का आज 11.30 बजे अलीपुर गांव में पंचायत करने का कार्यक्रम है