उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है, लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रखा है. ऐसे में बिजली की खपत भी बढ़ रही है. बुधवार के दिन दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 6921 मेगावाट पहुंच गई है. यह 2020 और 2021 में अब तक की सर्वाधिक मांग है. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार के दिन भी दिल्ली में बिजली की मांग ने नया रिकॉर्ड बनाया था. मंगलवार को यहां बिजली की पीक डिमांड 6592 मेगावाॅट थी.
सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री, केजरीवाल के वादे से पंजाब में बढ़ी राजनीतिक बेचैनी
2019 में 2 जुलाई को बिजली की मांग ऑल-टाइम हाई 7409 मेगावाॅट पहुंची थी. लेकिन, पिछले साल गर्मियों में लाॅकडाउन आदि के कारण पीक डिमांड में कमी दर्ज की गई और यह सिर्फ 6314 मेगावाॅट के आंकड़े को छू पाई थी, 29 जून, 2020 को पिछले वर्ष की पीक डिमांड दर्ज की गई थी.
इस साल के लिए डिस्काॅम्स ने अनुमान लगाया था कि बिजली की मांग 7900 मेगावाॅट तक जा सकती है. लेकिन, लाॅकडाउन और बारिश-तूफान आदि को देखते हुए लग रहा है कि पीक डिमांड अपेक्षाकृत कम रह सकती है. इस बार पीक डिमांड 7000 मेगावाॅट से 7400 मेगावाॅट के बीच रहने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा हफ्ते इंतजार
दिल्ली में बारिश के लिए अभी दिल्लीवासियों को कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि दिल्लीवासियों को अभी बारिश के लिए एक हफ्ते और इंतजार करना पड़ेगा. IMD के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के लिए अभी एक और हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा.