scorecardresearch
 

राजधानी में फिर महंगी होगी बिजली, एक महीने में दोबारा बढ़ेंगे दाम

राजधानी दिल्ली को बिजली दरों से दूसरा झटका लगने जा रहा है. दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) जुलाई से बिजली महंगी करने की घोषणा कर सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन
दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन

राजधानी दिल्ली को बिजली दरों से दूसरा झटका लगने जा रहा है. दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन(DERC) जुलाई से बिजली महंगी करने की घोषणा कर सकती है. आम आदमी पार्टी बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी का पहले से ही विरोध कर रही है. बिजली दरों में दोबारा बढ़ोतरी की घोषणा से दिल्ली सरकार और DERC के बीच विवाद और गहरा सकता है.

Advertisement

AAP कर रही है विरोध
आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने कहा है कि बिजली दरों की बढ़ोतरी पर सरकार कानूनी सलाह ले रही है. उनका कहना है कि ऑडिट रिपोर्ट आने से पहले DERC का बिजली के दाम बढ़ाना गलत है.

विपक्षियों के निशाने पर AAP
वहीं दिल्ली बीजेपी 23 जून को बिजली दामों में बढोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है. दूसरी तरफ बिजली दरों में इजाफे को लेकर दिल्ली सरकार कांग्रेस के निशाने पर भी है. दिल्ली में 4 जून से पहले ही बिजली 4 से 6 फीसदी महंगी हो चुकी है. अब ऐसे में एक और बढ़ोतरी से दिल्ली वालों को बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement
Advertisement