दिल्ली में प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित सभी जरूरी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. खुद एलजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
इस मीटिंग में जिन उपायों पर अंतिम मुहर लगी है, उनमें जरूरी सामान ढोने वाले ट्रकों के अलावा बाकी सभी ट्रकों के दिल्ली आने पर बैन, निर्माण कार्य पर रोक, इस हफ्ते के अंत तक स्कूलों में छुट्टी करने, पार्किंग फीस में बढ़ोतरी और मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय शामिल हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.
दिल्ली के अलावा नोएडा में भी प्रशासन ने हालात बिगड़ते देख एहतियातन स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लिया है. हालांकि, नोएडा में सिर्फ आठवीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी रखी गई है. ये छुट्टी रविवार तक रहेगी.
ऑड-इवन पर गुरुवार को फैसला
इसके अलावा ऑड-ईवन पर भी कल फैसला लिया जा सकता है. एनवॉयरन्मेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) गुरुवार को इस पर फैसला लेगी.
गौरतलब है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में स्मॉग का कहर बढ़ रहा है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर 6 गुना बढ़ गया है.Emergency meeting on Pollution with @ArvindKejriwal . Measures approved include ban on entry of trucks(except carrying essentials), ban on civil construction, school holidays till Week end, hike in parking fees & higher frequency of metro & buses. pic.twitter.com/wtxsT5Y1wV
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 8, 2017
स्मॉग के चलते कई ट्रेनें लेट हो गई हैं. नई दिल्ली में करीब 53 ट्रेनें लेट हो गई हैं, 5 की टाइमिंग बदली गई है. 1 ट्रेन को कैंसिल भी किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाए जाने के कारण जो धुआं उठता है, वह दिल्ली तक आता है और इसकी वजह से राजधानी ‘गैस चैंबर’में तब्दील हो गई है.
हरियाणा, पंजाब के सीएम से केजरीवाल ने मांगा समय
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पराली जलाने पर अंकुश के लिए हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलकर बात करना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह इमजरेंसी की स्थिति है और वह दोनों राज्यों के सीएम से मिलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
दिल्ली वालों को प्रदूषण से बचाने के लिए दि्ल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि वो गुरुवार से सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा ट्रेन ट्रिप लगाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो में सफर कर सकें और सड़क पर खुले में प्रदूषण की ज़द में आने से बच सकें.My office continuously trying to take time from CMs of Punjab n Haryana for me to meet the two CMs. Its an emergency
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 8, 2017