राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एनकाउंटर के बाद एक शातिर वाहन चोर सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो कारतूस और चोरी की एक गाड़ी बरामद की है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि सोमवार को वाहन चोर सलमान के मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने महरौली इलाके में ट्रैप लगा दिया और टीम ने सामने से आ रही कार में सलमा और उसके साथियों की पहचान की. इसके बाद उन्हें रुकने का इशारा किया. खुद को चारों ओर से पुलिस द्वारा घेरे जाने के बाद सलमान और उसके साथियों मौके से भागने की कोशिश करते हुए बदमाशों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग कर दी.
बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो राउंड हवाई फायरिंग की और पीछा कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सलमान पर दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जबकि उसके साथियों की प्रोफाइल पुलिस खंगाल रही है. सलमान यूपी के मेरठ का रहने वाला है. वह गाड़ी चोरी कर उनके पुर्जों को अलग-अलग कर एक बड़े गैंग को बेच देता है.