Delhi Liquor Policy: दिल्ली के कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच लगातार तनातनी चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की शराब नीति को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी आरोप लगाए गये हैं. हालांकि सीबीआई की चार्जशीट में उनका नाम शामिल नहीं है.
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि हम जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं, जो गिरफ्तार आरोपियों से संबंधित होगा. जिसके बाद अब मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आरोपी दिनेश अरोड़ा को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली चुनाव के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए कहा था. दिनेश अरोड़ा कथित तौर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी करीबी भी रहे हैं.
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक - दिनेश अरोड़ा शुरुआत के दिनों में संजय सिंह से मिले, जिनके माध्यम से वो मनीष सिसोदिया के संपर्क में आए. यह मुलाकात दिनेश अरोड़ा के अपने रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड में एक पार्टी के दौरान हुई थी. संजय सिंह के अनुरोध पर उन्होंने कई रेस्टोरेंट मालिकों से बात की और 1000 रुपये के चेक की व्यवस्था की. जिसके बाद दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी फंड के लिए 82 लाख रुपए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सौंपे गए.
इतना ही नहीं वित्तीय जांच एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा के एक मामले को सुलझाया जो आबकारी विभाग के पास लंबित था. वहीं ईडी के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी संजय सिंह के आवास पर मुलाकात की. इसके अलावा दिनेश अरोड़ा ने ईडी को बताया कि वो तेलंगाना के सीएम की बेटी कविता से भी दो बार मिल चुके हैं.
सरकारी गवाह बनने के लिए दिनेश अरोड़ा ने किया था कोर्ट का रुख
शराब घोटाले में सरकारी गवाह बनने के लिए दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था और कहा था कि वो सबकुछ बताने को तैयार हैं. कोर्ट में अरोड़ा ने कहा कि वो सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं और मामले से जुड़े सारे फैक्ट्स अदालत के सामने रखने को तैयार हैं.
अरोड़ा को थोड़े दिन पहले ही जमानत पर रिहा किया गया था. राउज एवेन्यू कोर्ट में अरोड़ा ने बताया कि सरकारी गवाह बनने के लिए न तो उन पर किसी तरह का कोई दबाव है और न ही सीबीआई या किसी और ने उन्हें ऐसा करने के लिए धमकाया है.
कौन है दिनेश अरोड़ा
दिनेश अरोड़ा का नाम दिल्ली के बड़े कारोबारियों में शुमार है. मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश, रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज से 2009 से जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2009 में उन्हें दिल्ली के हौज खास इलाके में अपना पहला कैफे खोला था. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वो चीका दिल्ली (Chica Delhi), अनप्लग्ड कोर्टयार्ड (Unplugged Courtyard) और ला-रोका एरोसिटी (La Roca Aerocity) के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं.
सीबीआई के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा अरोड़ा नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के कमेटी मेंबर भी हैं. इतना ही नहीं, जुलाई 2018 में अरोड़ा ने ईस्टमेन कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी शुरू की थी. NRAI की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में दिनेश अरोड़ा के रेस्टोरेंट हैं.
दिल्ली सरकार ने वापस ली थी नई शराब नीति
बता दें कि जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की और इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. राज्य में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई. नई नीति लागू होने से पहले ही कई लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे.