scorecardresearch
 

दिल्ली आबकारी घोटाला मामला: कोर्ट ने अभिषेक बोइनपल्ली को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. इस नीति में सीबीआई ने घोटाले के आरोप लगाए थे. मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

Advertisement
X
राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा जेल
राउज एवेन्यू कोर्ट ने भेजा जेल

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में कोर्ट ने आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को 29 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

बता दें कि पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि आरोपी को दो अन्य आरोपियों और कई दस्तावेजों के साथ पेश करने की जरूरत है. हैदराबाद में रहने वाले बोइनपल्ली को आबकारी नीति के निर्माण के दौरान पैरवी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. आबकारी नीति 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी. 

दिल्ली सरकार ने वापस ली थी नई शराब नीति

जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. राज्य में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई है. नई नीति लागू होने से पहले ही कई लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे.

Advertisement

मनीष सिसोदिया को बनाया मुख्य आरोपी

इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में उनसे लंबी पूछताछ भी की थी. सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए थे. 

Advertisement
Advertisement