scorecardresearch
 

दिल्ली ने ओढ़ी कोहरे की चादर, तापमान में गिरावट

शनिवार सुबह जब दिल्ली वालों ने आंखें खोली, तो उनको चारो ओर कोहरा नजर आया. हालांकि कोहरा इतना घना नहीं था, जितना अमूमन ठंड के मौसम में होता है.

Advertisement
X
कोहरे की चादर में दिल्ली
कोहरे की चादर में दिल्ली

Advertisement

मौसम ने तेजी से करवट लेना शुरू कर दिया है और ठंड बढ़ने लगी है. शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोहरे की चादर से ढंकी रही. सुबह जब दिल्ली वालों ने आंखें खोली, तो उनको चारो ओर कोहरा नजर आया. हालांकि कोहरा इतना घना नहीं था, जितना अमूमन ठंड के मौसम में होता है.

इस दौरान दिल्ली में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन शनिवार सुबह के कोहरे से विज़िबिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ा. कोहरे के हल्के होने के कारण सड़क, हवाई और रेल यातायात सामान्य ही रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 18.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने अभी दिल्ली में घना कोहरा होने की सम्भावना से इनकार किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन और सुबह के वक़्त हल्का कोहरा छाया रहेगा, लेकिन वो भी पूरी दिल्ली में नहीं रहेगा.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के चेन्नई और आस-पास के तटीय जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है. इसके चलते शनिवार को भी जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. इसमें अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है.

बृहस्पतिवार को चेन्नई में रातभर भारी बारिश के बाद शुक्रवार सुबह कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन शाम होते-होते फिर से भारी बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश और जलभराव के चलते चेन्नई के मयलापुर, फोरशोर एस्टेट व तांब्रम, क्रोमपेट और पल्लवरम के दक्षिणी उपनगरों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा.

मौसम ने ली करवट

दिल्ली के मौसम ने भी बीते कुछ दिनों में करवट ली है. दिन के वक़्त धूप की चुभन अब कम हो गयी है, तो वहीं रात को ठंडी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement