दिल्ली पुलिस ने एक एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो CBI में सब-इंस्पेक्टर होने का दावा कर रहा था. सुभाष नगर पुलिस ने जांच अभियान के दौरान जब आरोपी ललित कुमार को पकड़ा तो उसने खुद को CBI सब-इंस्पेक्टर बताया और अपने फोन पर एक संदिग्ध आईडी कार्ड दिखाया.
पुलिस को आईडी कार्ड पर संदेह हुआ, तो उसने जांच शुरू कर दी. तहकीकात के दौरान पता चला कि ये आईडी फर्जी है और वो सब-इंस्पेक्टर होने का झूठा दावा कर रहा है.
CBI ऑफिस ने बताया ID फर्जी है
जांच के दौरान व्यक्ति की पहचान ललित कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह के रूप में की गई है, जो यूपी के अलीगढ़ जिले के कुशलगढ़ी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आईकार्ड के वेरिफिकेशन के लिए दिल्ली के लोधी कॉलोनी सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ किया, जहां से पता चला कि ललित कुमार द्वारा दिखाया गया आईडी कार्ड फर्जी और जाली है.
यह भी पढ़ें: छात्राओं के नाम से फर्जी लेटर... AMU प्रोफेसर को फंसाने के लिए झूठी शिकायतें दे रहा था कलीग, सस्पेंड
पुलिस ने आईडी कार्ड जब्त किया
पुलिस ने दिल्ली के पीएस राजौरी गार्डन में धारा 204/205/340(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की तहकीकात कर रही है. वहीं धोखाधड़ी के मामले में ललित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन, जिसमें फर्जी आईडी कार्ड की तस्वीरें थी उसे जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: फर्जी दस्तावेजों से वोटर आईडी कार्ड बनवाने का मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार
मामले की छान-बीन के दौरान पता चला कि ललित कुमार के पिता अलीगढ़ में लाइनमैन के रूप में काम करते हैं, जबकि उसकी मां घर का काम करती हैं. वहीं ललित के दो छोटे भाई हैं, जो अलीगढ़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं.