दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसी विवाहित जालसाज जोड़ी लगी है, जो राजधानी में लोगों को ठगने का काम कर रही थी. संतोष और सीता नाम के दो जालसाज पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दोनों पर आरोप है कि ये हर बार एक नए पते पर ऑफिस खोलकर नया सिम लेते और विज्ञापन के जरिए किसी घर में मेड की नौकरी करने लगते. नौकरी करने के कुछ वक्त के भीतर दोनों ही घर की तिजोरी पर हाथ साफ कर देते थे. पुलिस ने दोनों के पास से फर्जी पते की 10 सिम बरामद की हैं.
अब तक की छानबीन में पुलिस को इस गैंग के ठगी के 4 केस मिले हैं. पुलिस ने न्यू सीता प्लेसमेंट गैंग से 25 मोबाइल, 10 सिम और 10 मोहर बरामद की हैं. पुलिस इस गैंग के एक और फरार ठग की तलाश कर रही है.