दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. जगह-जगह किसानों की ओर से बैरिकेड तोड़े जा रहे है. इस वजह से पुलिस और किसानों के जत्थे आमने-सामने आ गए है. अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया है.
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया किसानों को वहां से खदेड़ा गया है.
इससे पहले किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया था. पुलिस की ओऱ से किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की अपील की जा रही है, लेकिन कई जगह पर किसान तय रूट से अलग ट्रैक्टर मार्च निकालने की जिद पर अड़े है. इस वजह से दिल्ली पुलिस से भिड़ंत की खबरें हैं.
वहीं, किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के रूट का नहीं, बल्कि अपने रूट पर मार्च निकालेंगे. हमने दिल्ली पुलिस को 45 मिनट दिए हैं. हमने उन्हें बताया है कि हम बाहरी रिंग रोड पर जाएंगे, अब दिल्ली पुलिस को देखना है.