राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में शुक्रवार को कैदियों के बीच झड़प हो गई. झड़प में दो कैदी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि लवली और लवीश नाम के दो कैदी लोकेश की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं. शुक्रवार को लवली और लवीश फोन पर बात कर रही थे तभी जेल के अंदर लोकेश के भाई ने अपने साथी हिमांश और अभिषेक के साथ मिलकर दोनों पर हमला कर दिया. हमले में लवली और लवीश घायल हो गए. दोनों को देर शाम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को वापस जेल भेज दिया तो दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर लिया है.
जांच में यह भी बता चला है कि लवली और लवीश लोकेश की हत्या के मामले में जेल में कैद हैं. अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए लोकेश ने अपने साथी हिमांश और अभिषेक के साथ मिलकर दोनों पर हमले का प्लान बनाया था.
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
वहीं, मई में जेल नंबर तीन में कैदियों के बीच लड़ाई हुई और एक सजायाफ्ता कैदी की कुछ कैदियों ने मिलकर हत्या कर दी. मृतक कैदी जेल में सेवादार का काम करता था. मृतक कैदी की पहचान दीपक (उम्र 29 साल) के तौर पर पर हुई जो दिल्ली के शकुरपुर इलाके का रहने वाला था और हत्या के केस में सजा काट रहा था.
बताया जा रहा है कि अब्दुल बशीर (उम्र 44 साल) नाम के अन्य कैदी ने उस पर हमला किया था. उसके सीने पर तेज धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किए गए थे. घायल अवस्था में दीपक को डीडीयू अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. अब तक की जांच में इस मामले में किसी गैंग के शामिल न होने की बात सामने आई है.