बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में DDA ग्राउंड में बसी झुग्गियों में आधी रात को अचानक आग लग गई. करीब चार सौ झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. अचानक आग लगने से लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाएं.
झुग्गियों में आग लगने के कारण ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें भी पिघल कर नीचे गिर गईं. आधी से ज्यादा रात बीत जाने के बाद अचानक आग लगी, जब लोग अपनी- अपनी झुग्गियों में सोए हुए थे. दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया.
अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस आग में करीब 400 झुग्गियां स्वाहा हो गईं.
केजरीवाल मौके पर जाएंगे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके घटना पर दुख प्रकट किया. उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक के बाद खुद भी मौके पर जाकर जायजा लेंगे. साथ ही आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स से भी घटनास्थल पर जाकर लोगों की मदद करने को कहा.
Sad to learn abt fire in jhuggis. Fire tenders working to douse fire. Hv directed officials to provide immediate relief(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 19, 2015
I will also reach there after cabinet meet. I urge AAP vol to go and help victims(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 19, 2015