बाहरी दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कार एक्सेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार दोपहर को आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि आग की इस घटना पर रोबोट के इस्तेमाल से काबू पाया गया.
दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि मेट्रो पिलर नंबर 610 के पास स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद कम-से-कम 28 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और उन्होंने रात 9 बजे आग पर काबू पा लिया.
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए परिसर के अंदर एक रोबोट वॉटर बाउजर भेजा गया. अधिकारी ने यह भी बताया कि ये फैक्ट्री एक मंजिला घर में स्थित थी जो एक बड़े क्षेत्र में फैल गई.
अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में रखे रसायनों और प्लास्टिक की वस्तुओं के कारण घटनास्थल पर घना काला धुआं देखा गया. हालांकि, हादसे में किसी भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.