दिल्ली के मुनिरका फर्नचर बाजार में भीषण आग लग गई है. पहले एक मुनिरका में फर्निचर बाजार की एक शॉप में आग लगी, जिसके बाद आग बढ़ती चली गई. आग लगने के तत्काल बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बचाव कार्य जारी है.
स्थानीय लोग और दमकल विभाग के सुरक्षाकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. इस हादसे में अभी तक किसी के जख्मी होने की खबर सामने नहीं आई है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
दिल्ली में बीते एक सप्ताह में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है.
इससे पहले दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लगी थी. उस वक्त आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियां पहुंची थीं. डीजीएचएस की बिल्डिंग में लगी आग बुझाने के लिए बचाव दल को 4 घंटे तक ऑपरेशन जारी रखना पड़ा था.Delhi: Fire breaks out at a shop in Munirka furniture market, 12 fire tenders rushed to the spot; more details awaited
— ANI (@ANI) July 8, 2019
गनीमत की बात बस इतनी थी कि जब बिल्डिंग में आग लगी उस वक्त लंच टाइम होने की वजह से ज्यादातर लोग बिल्डिंग से बाहर थे. इस बिल्डिंग में 2 इमरजेंसी गेट हैं. यही वजह है कि आग लगने के बाद लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. इतने बड़े हादसे में किसी भी शख्स को नुकसान नहीं पहुंचा.