दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से शनिवार को भीषण आग लगने की खबर आई. यहां यमुना बाजार के पास शेल्टर होम में भयंकर आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस दौरान कई लोग अंदर मौजूद थे.
हालांकि, दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं हुई है.
#UPDATE The fire(at Kashmiri Gate shelter home) is under control and so far no casualty has been reported: Atul Garg, Director, Delhi Fire Services pic.twitter.com/Ootf6FDNAB
— ANI (@ANI) April 11, 2020
अग्निशमन विभाग ने बताया था कि उन्हें कश्मीरी गेट पर रैन बसेरा में आग और पथराव की कॉल मिली, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजे गए.
There was a call of stone-pelting and fire from a 'rain basera' at Kashmiri Gate. 5 fire tenders have been sent: Fire Department https://t.co/zbL3UPGBjV
— ANI (@ANI) April 11, 2020
इलाके के लोगों के मुताबिक, पहले हंगामा हुआ फिर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के दौरान कुछ लोग पत्थर भी फेंक रहे थे. बता दें कि यहां कई बेसहारा लोग रह रहे थे. वहीं इस इलाके में ड्रग्स एडिक्ट भी काफी रहते हैं.
तीन शेल्टर होम में लगी थी आग
वहीं जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी गेट इलाके में बने तीन शेल्टर होम में आग लगी थी. करीब 200 से 250 लोग यहां रहते थे. पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को शेल्टर होम के सिविल डिफेंस के लोगों से खाने को लेकर यहां रहने वाले लोगों के बीच झगड़ा हुआ. उसके बाद सिविल डिफेंस के लोगों को इन्हें डंडे के बल से हटाना पड़ा. आरोप है कि इस दौरान 3-4 लोग यमुना में कूद गए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बाद में यहां रहने वालों लोगों ने बताया कि बाकी लोग तो निकल आए, लेकिन एक अंदर रह गया. पुलिस ने गोताखोर बुलाकर शुक्रवार को उस शख्स को खोजा, लेकिन वो नहीं मिला. फिर शनिवार को सिविल लाइंस के पास यमुना से एक शख्स का शव बरामद हुआ. शेल्टर होम में रहने वालों का कहना है कि ये वही शख्स है. उसके बाद गुस्से में शेल्टर होम में रहने वालों ने सिविल डिफेंस के लोगों पर हमला बोला दिया, पथराव किया और 3 शेल्टर होम में आग लगा दी.
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. अभी जिस शख्स का शव बरामद हुआ है उसकी पहचान नहीं हो पाई है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अभी हिंसा का केस दर्ज किया जा रहा है. कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें