दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सुबह तकरीबन 11:00 बजे अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां के बिरयानी हाउस में आग लग गई. आग तेजी से फैलती चली गई जिस वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
Delhi: Fire breaks out in a restaurant at Baba Kharag Singh Marg; 4 fire tenders present at the spot, more details awaited
— ANI (@ANI) November 17, 2018
घटना के फौरन बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग आसपास की बिल्डिंग तक नहीं पहुंची लेकिन बिरयानी हाउस में आग फैल गई थी. इससे काफी नुकसान हुआ है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
14 नवंबर को बवाना इंजस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. इससे पहले रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थीं. झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं.
बेघर हुए लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिन से सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी, जिसमें छुटपुट आगजनी भी हुई थी. बेघर हुए लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है.