scorecardresearch
 

दिल्ली के कनॉट प्लेस में इमारत में आग, काफी नुकसान की आशंका

बिरयानी हाउस में लगी इस आग से काफी क्षति हुई है. किसी जानमाल के नुकसान की अबतक खबर नहीं है.

Advertisement
X
फोटो-पुनीत शर्मा
फोटो-पुनीत शर्मा

Advertisement

दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सुबह तकरीबन 11:00 बजे अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गई जब यहां के बिरयानी हाउस में आग लग गई. आग तेजी से फैलती चली गई जिस वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

घटना के फौरन बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग आसपास की बिल्डिंग तक नहीं पहुंची लेकिन बिरयानी हाउस में आग फैल गई थी. इससे काफी नुकसान हुआ है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

14 नवंबर को बवाना इंजस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. इससे पहले रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थीं. झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं.

Advertisement

बेघर हुए लोगों ने बताया कि पिछले 3 दिन से सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी, जिसमें छुटपुट आगजनी भी हुई थी. बेघर हुए लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है.

Advertisement
Advertisement