राजधानी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में एक मकान के अंदर आग लगने के कारण से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. बुजुर्ग दंपति कुछ दिन पहले ही अपने परिवार से मिलने के लिए दिल्ली आए थे. आशंका जताई जा रही है कि कमरे में आग AC में ब्लास्ट होने की वजह से लगी. घटना के समय दंपति की बहू बाजार गई थी और बेटा दुकान पर था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर के रहने वाले 80 वर्षीय राजकुमार जैन और उनकी पत्नी 75 वर्षीय कमलेश जैन तीन दिन पहले अपने बेटा और बहू के पास दिल्ली आए थे. बताया जा रहा है कि दोनों बुजुर्ग दंपति एक कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक AC में आग लग गई. इस घटना के बाद बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस को पीसीआर पर कृष्णा नगर में आग लगने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस आनन-फानन में 4 फायर ब्रिगेड और 2 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि जहां आग लगी थी, वहां गेट अंदर से बंद था और धुआं निकल रहा था. इसके बाद तुरंत दरवाजा तोड़ा गया.
बेहोशी की हालत में मिले बुजुर्ग दंपति, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
कमरे के अंदर 80 वर्षीय राजकुमार जैन और उनकी पत्नी कमलेश जैन बेहोशी की हालत में थे. पुलिस ने दोनों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पूछताछ में पता चला है कि जब ये घटना हुई, उस समय दंपति की बहू घर में मौजूद नहीं थी. वह घटना के समय बाजार गई थी और बेटा गांधी नगर में अपनी दुकान पर था. आग लगने से दो कमरों का सामान जल गया. आशंका जताई जा रही है कि कमरे में AC में ब्लास्ट इसकी वजह हो सकती है. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल की.