scorecardresearch
 

दिल्ली में आग से 43 लोगों की मौत, 29 शवों की हुई पहचान

राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. इस मामले में कई लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
अनाज मंडी इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
अनाज मंडी इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Advertisement

  • रानी झांसी रोड पर भीषण आग
  • दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की. इस घटना में अब तक पुलिस ने 43 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है.

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अनुराग ठाकुर ने मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची. हालांकि देखते ही देखते आग बढ़ती ही चली गई.

Live Updates...

05. 41 PM केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अग्निकांड के घायलों से मिलने के लिए LNJP अस्पताल पहुंचे.

05. 35 PM फैक्ट्री की बिल्डिंग में वेंटिलेशन पर्याप्त नहीं था और जो वेंटिलेशन थे भी उन्हें गत्ते या फिर सामानों से पूरी तरह ढक दिया गया था. इसके अलावा वेंटिलेशन के नाम पर सिर्फ आंगन की ग्रिल ही थी.

05. 30 PM अग्निकांड मामले में फैक्ट्री मालिक रेहान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

05. 15 PM मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा सांसद प्रिन्स राज व विधायक राजू तिवारी दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ घायलों से मिलने अस्पताल और घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

04. 47 PM दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री के हिस्सेदार यानी मालिक तीन भाई हैं. इनमें से दो फरार हैं, वहीं एक पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

04. 32 PM आज पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा. पहले शवों की शिनाख्त की जाएगी. अभी तक 29 शवों की पहचान हो पाई है.

02. 27 PM चांदनी चौक से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन ने जताया दुख, कहा- लोकल अधिकारियों के संपर्क में हूं. झांसी से दिल्ली लौट रहा हूं.

02. 17 PM दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा है कि रानी झांसी रोड की जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसे फायर विभाग ने एनओसी जारी नहीं की थी.

01. 59 PM बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया

01. 22 PM जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

12.51 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2- 2, घायलों को 50- 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया 

12.14 PM दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

11.40 AM घायलों का हाल जानने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

11.32 AM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच का ऐलान किया.

Advertisement

11.30 AM मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मृतकों को 10- 10 लाख का मुआवजा, घायलों को 1- 1 लाख के साथ मुफ्त इलाज का किया ऐलान.

11.18 AM मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

11.08 AM मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी.

10.46 AM केजरीवाल सरकार में मंत्री इमरान हुसैन घटना की जांच कराने का ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

10.40 AM मौके पर पहुंचे बीजेपी के नेता विजय गोयल, कहा- इस घटना पर राजनीति ठीक नहीं.

10.26 AM दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी 11 बजे मौके पर पहुंचेंगे.

10.25 AM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- मौके पर जा रहा हूं.

10.15 AM मौत का आंकड़ा 43 पहुंचा. 34 की एलएनजेपी अस्पताल में मौत हुई, जबकि नौ ने लेडी हर्डिंग अस्पताल में आखिरी सांस ली.

घटना के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. अकेले एलएनजेपी अस्पताल में ही कुल 49 लोगों को लाया गया था. इनमें से 34 की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों का उपचार चल रहा है. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक कई लोग 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं. साथ ही घायलों को 4 अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

सुबह 5 बजे लगी आग

घटना सुबह 5 बजे की है. मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी है. बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. इलाके के काफी कन्जस्टेड होने के चलते भी आग ज्यादा फैली. वहीं काफी संकरे इलाके में दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है. दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं और राहत-बचाव का कार्य जारी है. फायर अधिकारियों ने इसे दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया है.

Advertisement
Advertisement