दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण पॉश इलाका माने जाने वाले कनॉट प्लेस में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि किसी बैंक के एटीएम में आग लगी है. आग लगने वाली जगह पर कई सारे महंगे और बड़े शोरूम और दुकाने हैं.
कनॉट प्लेस के F ब्लॉक के अंदर एक एटीएम में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां भीड़ जमा हो गई. साथ ही जहां आग लगी थी, वहां अगल-बगल की दुकानों से लोग बाहर निकल आए. लोगों ने आग लगने का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तुरंत फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एक दमकल मौके पर पहुंच गई.
आसपास के लोगों ने बताया कि एटीएम के अंदर आग लगी है. आग कैसी लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. कुछ देर में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया. सेंट्रल दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस दिल्ली का दिल कहा जाता है. ऐसे में यहां पर आग लगने से लोग एहतियातन अपने दफ्तरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए.