दिल्ली के जामिया नगर इलाके में शनिवार देर रात एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने की यह घटना यमुना के किनारे बसी जोगा बस्ती की झुग्गियों में हुई. आग रविवार रात करीब 11 बजे लगी, यहां पर करीब 100 झुग्गियां थी और सभी जलकर राख हो गईं.
जिस वक्त आग लगी उस समय लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. लेकिन एक लड़के की नजर आग पर पड़ गई और उसने शोर मचाया. शोर सुन कर लोग बाहर निकले तो आग की लपटें दिखाई देने पर लोगों ने तुरंत ही उस पूरे इलाके को खाली कर दिया. रास्ता खराब होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया और इतनी देर में आग पूरी झुग्गी बस्ती में फैल गई.
जब तक अग्निशमनकर्मी आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया. तसल्ली की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. देरी की वजह से लोगों का गुस्सा फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर टूट पड़ा और लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.