scorecardresearch
 

दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके में तेल गोदाम में भीषण आग, 1 शव बरामद

देश की राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. पंजाबी बाग में तेल के गोदाम में आग लगी है. जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
तेल के गोदाम में लगी आग
तेल के गोदाम में लगी आग

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम तेल के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग पर करीब साढ़े तीन घंटे की मशकत के बाद काबू तो पा लिया गया लेकिन इस आग ने एक शख्स की जान ले ली.

अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर अग्निशमन की 22 गाड़ियों को भेजा गया. जिन्होंने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें घटना के बाबत शाम 4.57 बजे के करीब फोन आया. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए.

दमकल के एक अधिकारी ने कहा, 'पहले दमकल के 5 वाहनों को रवाना किया गया. इसके तुरंत बाद 17 और वाहनों को मौके पर भेजा गया.' आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

फायर विभाग के मुताबिक गोदाम लुब्रीकेंट ऑयल का था जिसकी वजह से आग काफी तेजी से फैली. जब फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो आग काफी फैल चुकी थी. आलम ये था कि दमकल विभाग के लोगों को गोदाम के अंदर एंट्री नहीं मिल पा रही थी. साथ ही साथ आसपास की जो इमारतें थीं उसमें कोई पेंट का गोदाम था तो कोई टायर का. दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए आग से इन गोदामों को बचाने की बड़ी चुनौती थी.

Advertisement

जिस गोदाम में आग लगी उसके मालिक के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. कूलिंग के दौरान गोदाम की पहली मंजिल पर एक शख्स की लाश बेहद जली हुई हालात में मिली.

फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिकार इस मौत का जिम्मेदार कौन है. क्या इस गोदाम में फायर शेफटी नॉर्म्स का पालन किया जा रहा था या नहीं.

Advertisement
Advertisement