दिल्ली के रंजीत नगर में शादीपुर के पास स्थित साईं कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग में आग लग गई है. बिल्डिंग से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक की दम घुटने की वजह से मौत हो गई.
यह बिल्डिंग सत्यम सिनेमा के पास स्थित है. इस बिल्डिंग को ठेके वाली बिल्डिंग के नाम से भी जाना जाता है. बचाव टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाया जा चुका है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
बता दें इससे पहले बुधवार सुबह दिल्ली के नरेला में बुधवार तड़के आग लग गई. शार्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग पर कई घंटों की मशक्कत पर काबू पाया जा सका.
Delhi: Fire broke out at a building on Shanker road in Ranjeet Nagar, today. Seven people have been rescued. No casualties/injuries reported. pic.twitter.com/SzTvT61SyR
— ANI (@ANI) June 26, 2019
इस आग की चपेट में आए सात लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को राजा हरिश चंद्र हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. 23 साल का एक व्यक्ति 80 फीसदी जल गया है. घायलों में चार नाबालिग हैं.
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की ये दूसरी बड़ी घटना है. हाल ही में यहां के पीतमपुरा इलाके स्थित टावर हाइट अपार्टमेंट्स में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में 100 से अधिक लोगों को बचाया गया था.