scorecardresearch
 

जनधन योजना: अब दिल्ली में सबका अपना बैंक खाता

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के तहत सौ फीसदी बैंक खाते खोलने वाला दिल्ली पहला शहर बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी में इस योजना के तहत 31.63 लाख से ज्यादा परिवारों के बैंक खाते खोले गए हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री जनधन योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के तहत सौ फीसदी बैंक खाते खोलने वाला दिल्ली पहला शहर बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी में इस योजना के तहत 31.63 लाख से ज्यादा परिवारों के बैंक खाते खोले गए हैं.

Advertisement

राजस्व विभाग के सचिव एसएन सहाय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 3163579 परिवारों के बैंक खाते खोले गए. इसके साथ, दिल्ली में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सौ फीसदी लोगों के खाते खुल गए और वह ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बन गया.’ सरकार ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आधार के तहत सौ फीसदी नामांकन पूरा हो चुका है.

विभाग के अनुसार, वह फिलहाल ई-रिफंड मॉडल पर काम कर रहा है, जिसके तहत धन-ऑनलाइन वापस किया जा सकता है. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सरकार जल्द ही दिल्ली में ई-रिफंड योजना शुरू करेगी. इस योजना के तहत, स्टांप ड्यूटी का भुगतान करने वाले और बाद में इसे वापस चाहने वाले दिल्लीवाले भुगतान किए गए धन को ऑनलाइन वापस ले सकेंगे. यह योजना अगले कुछ दिन में शुरू होगी.’

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement